Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर के ऋषी राय ने विश्व पुलिस गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

Published

on

गैबिपुर (गाजीपुर)। जिले के लाल ऋषी राय ने अमेरिका में तिरंगा लहराकर गाजीपुर, उत्तर प्रदेश और पूरे देश का नाम रोशन किया है। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के प्रशिक्षित ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय ने अमेरिका के अल्बामा राज्य स्थित बर्मिंघम शहर में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित 21वीं विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 के चौथे दिन स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ऋषी राय के कोच और गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषी लगातार ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में थे। प्रतियोगिता में उन्हें पहले बाउट के ड्रॉ में बाई मिला था। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी सी.पी.वुहान से हुआ, जिसमें ऋषी ने 7-2, 4-6 और 9-3 से जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया। फाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के खिलाड़ी बीमा दिमास से हुआ, जिसे ऋषी ने 11-3 और 9-3 के स्कोर से एकतरफा शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अमित सिंह ने बताया कि ऋषी राय पिपनार गांव निवासी अरविंद राय डबलू और रेनू राय के पुत्र हैं। ऋषी पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी उपलब्धियों को देखते हुए पुलिस विभाग में खेल कोटे से नौकरी प्रदान की है। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य जयशंकर यादव ने बताया कि यह खुशखबरी भारतीय समयानुसार आज भोर में 3:45 बजे मिली। तभी से अकादमी के सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है और लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाइयां दे रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa