वाराणसी
जर्जर भवन में चल रही स्मार्ट क्लास, अपर मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी

वाराणसी। वित्त एवं बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के फूलपुर स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के 75 वर्ष पुराने जर्जर कमरे में स्मार्ट क्लास चलते हुए देखकर वह नाराज हो गए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण कराएं और स्मार्ट क्लास को वहां स्थानांतरित करें।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और बेहतर वातावरण जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के अभिलेखों की भी जांच की और साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
Continue Reading