गाजीपुर
अब्दुल हमीद की जयंती पर पौत्र ने प्रतिमा स्थापना की उठाई मांग

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को दुल्लहपुर स्थित शहीद पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसमें अपना दल की जिलाध्यक्ष समता बिंद, शहीद परिवार के सदस्य एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष समता बिंद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो अमारी गेट से होते हुए दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्मृति स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान अब्दुल हमीद स्वास्थ्य केंद्र पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में अहमद मंसूरी, प्रोफेसर रामचंद पटेल, समाजसेवी दीपक यादव पूर्वांचल, सुनील प्रताप यादव, सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य तथा जिला पंचायत प्रत्याशी विश्वजीत कुमार शामिल रहे। सभी अतिथियों ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद के पौत्र मोहम्मद परवेज ने इस अवसर पर अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल से क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की। साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय के विकास भवन चौराहे पर अपने दादा शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी रखी।