वाराणसी
बच्चों के आने से लौटी स्कूलों की रौनक

टीका-चंदन, आरती और पुष्प वर्षा कर शिक्षकों ने किया बच्चों का अभिनंदन
वाराणसी। जुलाई को बच्चों के लिए विद्यालय खुल गए। इसके पूर्व भीषण गर्मी के चलते सोलह जून से केवल शिक्षकों को ही विद्यालय आना था, जबकि बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ा दिया गया था।
एक जुलाई को बच्चों के लिए स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने बच्चों का आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व बच्चों का मुंह मीठा भी करवाया। इसके साथ ही एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ भी हो गया, जिसके अंतर्गत नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालयों द्वारा रैली निकालकर जनसंपर्क किया गया तथा जो भी बच्चे अभी नामांकन से अवशेष हैं उनका चिह्नीकरण व नामांकन किया गया।
स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण 15 जुलाई तक चलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज ने विगत दिनों शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षक लगातार अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं तथा ज्यादा से ज्यादा नामांकन करें।