मिर्ज़ापुर
सुनील कुमार पांडे बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मिर्जापुर में खुशी की लहर

मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी की काशी प्रांत इकाई में नई प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा के तहत मिर्जापुर के तेजतर्रार नेता सुनील कुमार पांडे एडवोकेट को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पवन तिवारी द्वारा की गई। सुनील कुमार पांडे को यह जिम्मेदारी पार्टी को काशी प्रांत और मिर्जापुर जनपद में और अधिक मजबूती देने के उद्देश्य से सौंपी गई है।
उनकी नियुक्ति से मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं में उत्साह और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह, वरिष्ठ नेता रमाशंकर साहू, जिला महासचिव संतोष कुमार पांडे, रविंद्र सिंह चड्ढा, नसीम खान, मीरा देवी पटेल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा प्रजापति, सीमा खान, यूथ विंग के अध्यक्ष सत्यम त्रिपाठी, छात्र विंग के अध्यक्ष आरिफ अंसारी, संतोष सोनी, महेश सोनकर, जयप्रकाश सेठ, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, भोलानाथ बिहार, राकेश वर्मा, आनंद कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, विनय कुमार दुबे, विपुल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।