Connect with us

पूर्वांचल

बाराबंकी में बोलीं अपर्णा यादव -‘सपा के गुंडे BJP सरकार में मांग रहे जान की भीख’

Published

on

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग छिड़ी हुई है। तो वहीं, हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव प्रचार अभियान में उतर गई है। इस क्रम में अपर्णा गुरुवार को बारांबकी जिले के मोथरी पहुंची। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। अपर्णा ने कहा कि सपा के गुंडे भाजपा सरकार में अपनी जान की भीख मांग रहे है। हालांकि अपर्णा की जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद अर्पणा यादव ने खजूर गांव में तेवर दिखाया।

अपर्णा ने खजूर गांव में प्रचार के दौरान सपा पर जमकर प्रहार किया और यहां तक कहा कि ”यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं। जंगल का राजा शेर होता है। मगर शिकार शेरनी ही करती है।” इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से उनके ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया, उसी तरह आप सब बीजेपी को आशीर्वाद दीजिए जिससे प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन सके। कहा कि जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिए निकलती थीं, तो यादव उनका नेतृत्व किया करते थे। अब समय आ गया है कि पूरी यादव बिरादरी भाजपा का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हांथो को मजबूत करे।

आपको बता दें, अपर्णा यादव गुरुवार 03 फरवरी को बाराबंकी सीट पर मौथरी, भिटौली में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने आई थीं। अपर्णा जब मोथरी गांव में जनसभा को संबोधित कर रही थी उस वक्त अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगते ही माहौल बिगड़ गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक युवक को दबोच लिया मगर दूसरा युवक भागने में सफल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी। लेकिन तत्काल पुलिस ने आकर युवक को गिरफ्तार कर जीप में बैठा लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक को लेकर शहर कोतवाली ले गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page