वाराणसी
नगर आयुक्त ने वरुणापार ज़ोन का किया वृहद निरीक्षण
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा आज वरूणापार जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरूणापार जोन कार्यालय के पीछे स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाये गये नदेसर तालाब प्रोजेक्ट के प्रयोजनार्थ बनाये गये अस्थायी कमरों को ध्वस्त कर उस स्थान पर वरूणापार जोन कार्यालय हेतु पार्किंग बनाये जाने हेतु दिलीप शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया, इसके साथ ही वरूणापार जोन कार्यालय के सभी कार्यालय कक्षों में पत्रावलियों को सुरक्षित रखने हेतु वुडेन रैक आलमारी, कमरों में कहीं-कहीं टूटे हुये फर्श हैं के मरम्मत कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जोन कार्यालय में बेतरतीब रखी हुयी पत्रावलियों को बन्डल में बाॅधकर वित्तीय वर्ष अंकित करते हुये रैक में सुरक्षित रखा जाय । नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा वरूणापार जोन की छत का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि छत पर 15 से 20 की संख्या में 40 लीटर के फायबर डस्टबिन्स रखे पाये गये। इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी पी0के0 द्विवेदी को निर्देशित किया गया कि सभी डस्टबिनों को आवश्यकतानुसार पार्को, चैराहों, कालोनियों, मार्केट में एक सप्ताह के अन्दर स्थापित करायें।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने जोनल अधिकारी वरूणापार पी0के0 द्विवेदी एवं अधिशासी अभियन्ता दिलीप शुक्ला को स्पष्ट निर्देश दिया गया| कि वरूणापार जोन क्षेत्र में नव-निस्तारित कुल 52 गाॅवों में स्थित बंजर भूमि एवं ग्राम पंचायत की भूमियों का सर्वेक्षण कराते हुये उसे नगर निगम के रिकार्ड में दर्ज कराया जाय, साथ ही इन चिन्हित भूमियों का जियो फेन्सिग कराते हुये चिन्हाकंन हेतु नगर निगम, वाराणसी का पीलर लगाया जाय। उक्त के अतिरिक्त इन भूमियों को आनलाइन कराये जाने हेतु रोड मैप तैयार किया जाय। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने शीघ्र ही इसकी प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की जायेगी।