पूर्वांचल
2 फरवरी को आगरा आएंगी मायावती, 500 लोगों के साथ करेंगी संवाद, वर्चुअल प्रचार पर रहेगा जोर
यूपी के चुनावी दंगल में पहली जनसभा मायावती की आगरा में होने जा रही है। दो फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा आएंगी। यहां कोठी मीना बाजार मैदान में वो आगरा मंडल के चयनित 500 नेताओं को संबोधित करेंगी। प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मायावती 7 सीटर विमान से आगरा के खेरिआ एयरपोर्ट आएंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से कोठी मीना बाजार आएंगी, उनकी सुरक्षा की टीम आगरा आ कर तैयारियों का जायजा ले रही है।
आगरा के ऐतिहासिक कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को अनुमति मिल गई है। पहली बार मात्र 500 लोगों के साथ मायावती की सभा होगी। आम तौर पर बसपा की रैली में 5 हजार की भीड़ होना मामूली बात मानी जाती है पर इस बार मायावती सबसे कम भीड़ की रैली के साथ आगरा से चुनावी शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो सहारनपुर, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी मंडलों में रैली करेंगी।
बसपा के जिला संगठन मंत्री संतोष चक ने बताया की बहन मायावती दलितों की आवाज हैं। उनके आने से आगरा के दलितों में नई ऊर्जा आएगी और सभी विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। मायावती को सुनने के बाद सभी वर्ग के लोग बसपा की राजनीति को समझ जाएंगे और चुनाव को नई दिशा मिलेगी।
वर्चुअल पर रहेगा जोर
संतोष चक ने बताया की रैली के दौरान आगरा मंडल के सभी चयनित नेता मौजूद होंगे। इसके साथ ही बहन मायावती के उद्बोधन को टीवी मीडिया और अखबार प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर इसका प्रसारण किया जाएगा। हमने 500 लोगों की व्यवस्था की है और अगर इसके अलावा वहां कोई पहुंचता है तो वो घेरे के बाहर खड़ा होकर मायावती का भाषण सुन सकता है। उस भीड़ का पार्टी से कोई मतलब नहीं होगा।