वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव में बीती रात एक व्यक्ति के घर में खड़ी ऑटो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सारनाथ थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना की जांच की जा रही है।