चन्दौली
ग्रामीणों ने आपसी चंदा से हाईमास्क को बनवाने का उठाया बीड़ा

कमालपुर (चंदौली)। कस्बा स्थित देवकली मोड़ के समीप लगा हाईमास्क बीते दो साल से बंद पड़ा हुआ है। शिकायत के बाद भी हाईमास्क को बनवाने का काम नहीं किया जा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने आपसी चंदा लगाकर खराब बैटरी को उतरवाकर बनवाने का प्रयास किया। बावजूद इसके, हाईमास्क में तकनीकी खराबी होने से उजाला नहीं हो सका। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के निदान की मांग की है।
देवकली मोड़ के समीप ब्राह्मण बस्ती को जाने वाले मार्ग पर चौराहे पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की पहल पर हाईमास्क लगवाया गया था। इससे आम जनमानस को आवागमन में काफी सहूलियत होने लगी थी। बावजूद इसके, बीते दो साल से हाईमास्क की बैटरी खराब होने और तकनीकी खराबी के चलते चौराहा अंधेरे में डूबा रहा, जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही थी।
इसे देखते हुए ग्रामीण चंदन दुबे, पुमपुम दुबे, बबलू गुप्ता, अनिल मौर्य, राजेश यादव, परमहंस विश्वकर्मा, अरविंद गोंड, मनीष दुबे आदि लोगों ने आपसी चंदा लगाकर बैटरी को उतरवाकर बनवाने का प्रयास किया। बावजूद इसके तकनीकी खराबी के चलते सफलता नहीं मिल पाई। इससे हाईमास्क शोपीस बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खराब हाईमास्क को शीघ्र बनवाने की मांग की है।