मऊ
मुख्यमंत्री से मिले स्वदेश सिंह, उठाई शिक्षा सुधार और देवलास सौंदर्यीकरण की मांग
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के भदीड़ गांव निवासी और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई सुझाव साझा किए और शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग रखी।स्वदेश सिंह ने मऊ जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल देवलास के सौंदर्यीकरण की मांग करते हुए एक पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने चर्चा को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश सिंह गांव व क्षेत्रीय विकास में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
उन्होंने अपने पैतृक गांव भदीड़ में धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया, मुख्य द्वार का निर्माण करवाया और देवलास में आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में योगदान दिया है। अब उन्होंने देवलास सौंदर्यीकरण की दिशा में फिर से प्रयास शुरू किए हैं।
करीब 45 मिनट चली इस मुलाकात में शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों और सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सुझाव भी दिए और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश शैक्षिक महासंघ के उच्च प्रभारी उदयन मिश्रा भी मौजूद रहे।
