गाजीपुर
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बीती रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहेड़ी गांव निवासी अजय कुमार (उम्र 19 वर्ष) और मदन कुमार एक ही मोटरसाइकिल से रेवसा से निमंत्रण में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे अतरसुआ गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मदन कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता रामसुंदर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।