गाजीपुर
भूत-प्रेत विवाद में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के थाना दिलदारनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ग्राम उसिया में भूत-प्रेत के शक को लेकर हुई मारपीट और हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम उसिया निवासी जीतन यादव पुत्र रामजी यादव को आपसी विवाद में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मारपीट के दौरान घायल जीतन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 102/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी रणजीत यादव पुत्र फेरू यादव, उम्र करीब 22 वर्ष, तथा उसके भाई लोरिक यादव, उम्र करीब 18 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम उसिया दक्षिण मुहल्ला डेरा उसरा को वायरलेस चौराहा बहद ग्राम दिलदारनगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान रणजीत यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़े का बेंत उसके घर से बरामद किया गया है।
फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को उप निरीक्षक संतोष कुमार व उनकी टीम ने अंजाम दिया, जो जनपद गाजीपुर के थाना दिलदारनगर में तैनात हैं।