वाराणसी
पेयजल संकट से जूझ रहा नवली गांव, अधूरी टंकी बनी परेशानी की जड़

हैंडपंपों पर निर्भर 10 हजार की आबादी
सेवराई (गाजीपुर)। रेवतीपुर ब्लॉक के नवली गांव में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही पेयजल टंकी का निर्माण अधूरा होने के चलते क्षेत्र की दस हजार से अधिक आबादी इन दिनों पानी के संकट से जूझ रही है। गर्मी के इस तीखे दौर में ग्रामीण हैंडपंपों पर निर्भर हैं और शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं।
सरकारी योजना के तहत नवली ग्रामसभा में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने के उद्देश्य से इस टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। परंतु निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद टंकी का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
धीमी कार्यशैली बनी बाधा
स्थानीय निवासी संतोष पांडेय, अमित पांडेय और सूरज कुमार ने बताया कि टंकी निर्माण से गांववासियों को स्वच्छ जल मिलने की आस बंधी थी, लेकिन कार्यदायी संस्था की धीमी गति और उदासीन रवैये के कारण यह सपना अब तक अधूरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
जल्द निर्माण पूर्ण करने की मांग
गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि टंकी निर्माण को शीघ्र पूरा कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गर्मी में बढ़ती जल जरूरतों के बीच यह समस्या लोगों की दिनचर्या को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।