बलिया
पकौड़ी का पैसा मांगने पर शराबी ने दुकानदार के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र स्थित सिंहाचवर चट्टी पर उस समय सनसनी फैल गई जब नशे में धुत एक युवक ने पकौड़ी का पैसा मांगने पर दुकानदार पर हमला कर दिया। मामला शनिवार देर शाम का है, जब सिंहाचवर कला निवासी अखिलेश यादव पकौड़ी खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचा। दुकान फेफना थाना क्षेत्र के पियरियां निवासी महेंद्र की थी, जो मिठाई और नमकीन बेचते हैं।
पैसों को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अखिलेश ने दुकानदार के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड और दांत से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। इस घटना के संबंध में पीड़ित की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Continue Reading
