गाजीपुर
नईकोट में सिंचाई ट्यूबेल दो वर्षों से बंद, चार गांवों की फसल पर संकट

शिकायतों के बाद भी विभागीय चुप्पी, ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के नईकोट गांव में सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित ट्यूबेल विगत दो वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंधारी यादव एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
चार गांव प्रभावित, खेती पर खतरा
सिंचाई ट्यूबेल की मरम्मत नहीं होने के कारण सरवरपुर, नईकोट, उमरी समेत चार गांवों के किसानों की खेती पर संकट मंडरा रहा है। ट्यूबेल की बोरिंग लंबे समय से ध्वस्त पड़ी है, जिससे खेतों को आवश्यक जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ट्यूबेल की मरम्मत नहीं हुई, तो धान की रोपाई के दौरान भारी दिक्कतें होंगी और उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।

शिकायतों की अनसुनी
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंधारी यादव ने बताया कि वे कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मरम्मत के लिए लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। यहां तक कि लखनऊ कार्यालय से फोन पर शिकायत का संज्ञान लिए जाने की बात कही जाती है, लेकिन अब तक मात्र औपचारिकता निभाई गई है, किसी तकनीकी दल को मौके पर नहीं भेजा गया।
ग्रामीणों का विरोध, जल्द समाधान की मांग
ट्यूबेल के ठीक न होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।