वाराणसी
कैंट जीआरपी ने लौटाये 201 स्मार्टफोन्स

चोरी और गुम मोबाइलों की बरामदगी में जीआरपी अव्वल
वाराणसी। यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध वाराणसी कैंट जीआरपी ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का लोहा मनवाया है। कैंट जीआरपी ने रेलवे यात्राओं के दौरान गुम हुए या चोरी हुए 201 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख आंकी गई है।
मोबाइल वापस पाने वाले यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस विभाग की इस मानवतावादी पहल की दिल खोलकर सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये मोबाइल फ़ोन रेल यात्राओं के दौरान इधर-उधर हो गए थे या अज्ञात चोरों के निशाने पर आ गए थे। कैंट जीआरपी की साइबर सेल और तकनीकी टीम ने इनकी ट्रैकिंग और लोकेशन विश्लेषण कर बेहद सूझबूझ के साथ इन्हें बरामद किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल फोन संबंधित मालिकों को सुपुर्द किए गए।
जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल यात्रियों का भरोसा जीतने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह तकनीक और कानून व्यवस्था के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।
रेलवे पुलिस की इस पहलकदमी ने यह साबित कर दिया है कि यदि संकल्प मजबूत हो और संसाधनों का सही इस्तेमाल किया जाए तो यात्रियों की खोई हुई संपत्ति भी सुरक्षित लौटाई जा सकती है। जीआरपी ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी मजबूती से जारी रहेंगे।