गाजीपुर
कुंडेसर चौराहे पर बिना जाली के ट्रांसफॉर्मर बना खतरे का कारण

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम कुंडेसर स्थित चौराहे पर बिना सुरक्षा जाली के बिजली ट्रांसफॉर्मर खुले में रखे जाने से हर समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। ट्रांसफॉर्मर की स्थिति ऐसी है कि वह गांव के सबसे व्यस्त मार्ग पर स्कूल जाने वाले बच्चों, राहगीरों और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
बच्चों, चरवाहों और राहगीरों में हर वक्त बना रहता है भय
ग्रामीणों के अनुसार, कुंडेसर बस्ती के उत्तर दिशा में यादव बस्ती के पास यह ट्रांसफॉर्मर बिना किसी सुरक्षात्मक घेरे के चौराहे पर वर्षों से रखा गया है। इस रास्ते से स्कूल वाहन, छोटे-छोटे बच्चे, खेतों में जाने वाले किसान और चरवाहे नियमित रूप से गुजरते हैं। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने या अन्य हादसे की आशंका से लोग हर वक्त सहमे रहते हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन देकर बात टाल दी जाती है। विभाग की उदासीनता के कारण आज तक ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षा जाली से घेरा नहीं गया है।
ग्रामीणों की मांग: लगाई जाए लोहे की जाली
इस समस्या को लेकर कुंडेसर गांव के नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगाई जाए, ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो और गांव के लोग, विशेषकर बच्चे और महिलाएं, सुरक्षित तरीके से आ-जा सकें।
अब देखना यह है कि प्रशासन और बिजली विभाग इस गंभीर मुद्दे को कितनी तत्परता से संज्ञान में लेकर समाधान करता है।