मऊ
11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर योग सप्ताह की तैयारियाँ शुरू
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इस बार योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2025 तक मनाया जाएगा।
15 जून को पुलिस लाइन में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि 21 जून को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति प्रस्तावित है।बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी चयनित किया जाएगा, जिन्हें मास्टर ट्रेनर द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक जून से 15 जून तक विभिन्न विभागीय केंद्रों पर चलेगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से नोडल अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें योग में प्रशिक्षित किया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग प्रशिक्षण व कार्यक्रम आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही वाई ब्रेक योग का अभ्यास भी कराया गया, जो कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से लाभकारी माना गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि 10 और 11 जून को संबंधित विभागों के कर्मचारियों के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जो सभी तहसीलों और विकासखंडों में आयोजित होंगे। बैठक में कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
