राज्य-राजधानी
प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

पटना। बिहार के सुल्तानगंज के महेशी गांव निवासी समीर कुमार रंजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने समीर को उसके ही गांव से पकड़कर सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से इस गंभीर मामले में कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि समीर ने अपने जमीन विवाद के चलते अपने भतीजे और उसके परिवार को फंसाने के लिए धमकी दी थी। इस धमकी के लिए उसने अपने भतीजे के मोबाइल और पड़ोसी मंटू चौधरी के फोन का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने बताया कि समीर ने पीएमओ को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। तकनीकी जांच में पता चला कि मंटू चौधरी के नाम से चलाया गया टेलीग्राम अकाउंट और मोबाइल नंबर कई बार VPN के माध्यम से एक्टिवेट हुआ था। समीर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने VPN का उपयोग कर यह धमकी दी।
एनआईए, आईबी और भागलपुर पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। एसएसपी और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में समीर और उसके चाचा के बीच जमीन विवाद ही इस मामले की वजह बताया गया है।