बलिया
बलिया : गांव घाट पर मिला तीन नाबालिग छात्रों का शव
बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के सावनछपरा और बेचनछपरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। सुबह-सुबह जगदीशपुर गंगा घाट पर तीन नाबालिग छात्रों के शव तैरते हुए मिले, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों की हालत रो-रो कर बेहाल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावनछपरा निवासी 14 वर्षीय विनय गोंड़ पुत्र राजन गोंड़, 15 वर्षीय संदीप गोंड़ पुत्र योगेंद्र गोंड़ और बेचनछपरा निवासी 15 वर्षीय वसीम भोजापुर गुरुवार सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे। लेकिन देर शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे और उनकी तलाश शुरू कर दी।शाम करीब छह बजे किसी व्यक्ति ने जगदीशपुर गंगा घाट पर तीन साइकिलें, चड्डी-बनियान और एक बैग देखा।
बैग में रखी कॉपियों पर नाम देखकर उसने परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन भागे-भागे घाट पर पहुंचे और जब बच्चों की चीजें देखीं, तो बिलख-बिलख कर रोने लगे। ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों छात्र ट्यूशन जाने की बजाय गंगा घाट पर नहाने चले गए थे, जहां स्नान करते वक्त डूबने से उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया। मौके पर उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी और दोकटी थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
