दुनिया
इजरायली हमले में हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार ढेर, पीएम नेतन्याहू ने की पुष्टि

तेल अवीव ❘ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह स्पष्ट कर दिया कि हमास के गाज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को इजरायली वायुसेना ने 13 मई को एक सटीक हवाई हमले में ढेर कर दिया है।
इससे पहले मोहम्मद सिनवार की मौत को लेकर अटकलें थीं, लेकिन अब स्वयं इजरायली प्रधानमंत्री की ओर से आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति साफ हो गई है। नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, “हमने मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार इन तीनों को समाप्त कर दिया है।”
इजरायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के अनुसार, यह हमला ग़ज़ा के एक अस्पताल के नीचे स्थित सुरंग में बने ठिकाने पर किया गया था, जहां मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इस कार्रवाई को इजरायल की सैन्य खुफिया एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि मोहम्मद सिनवार को हमास के शीर्ष नेतृत्व में अत्यधिक प्रभावशाली और रणनीतिक भूमिका निभाने वाला नेता माना जाता था।