मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने की। इस गोष्ठी में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध और कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।गोष्ठी के दौरान जघन्य अपराधों की विवेचना, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध व अपमिश्रित शराब तथा नशीले पदार्थों की बिक्री व गो-तस्करी के मामलों पर चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही शराब, भू, वन एवं खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी निरोधात्मक कदम उठाने, हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखने और गैंगस्टर अधिनियम, गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई तेज करने को कहा गया।बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत अधिकतम सजाएं सुनिश्चित की जाएं और न्यायालयों में चार्जशीट, अंतिम रिपोर्ट, जब्ती माल व मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
विशेषकर महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म से जुड़े मामलों की विवेचना को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द निपटाया जाए। शहर में शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने हेतु पुलिस बल को सतत रूप से फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही इनाम घोषित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, पुराने अपराधियों की निगरानी, गुमशुदा व्यक्तियों व दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट रिपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने और ITSSO पोर्टल, सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस समेत सभी प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
न्यायालयों से निर्गत समन, वारंट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू की तामीली भी समय पर की जाए और पुराने मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, आबकारी विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।