Connect with us

गाजीपुर

रेलवे टिकट की दलाली करते पूर्व बीडीसी सदस्य रंगेहाथ गिरफ्तार

Published

on

सादात स्टेशन पर आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, दो आरक्षित टिकट और नकदी बरामद

सादात (गाजीपुर)। आरपीएफ वाराणसी के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट की दलाली कर रहे एक व्यक्ति को सादात रेलवे स्टेशन से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरपीएफ निरीक्षक राजेश, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिश सिद्दीकी और हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव सहित अपराध सूचना शाखा वाराणसी की टीम तथा औड़िहार पोस्ट के एएसआई राकेश कुमार सिंह और कांस्टेबल प्रमोद कुमार दूबे की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर स्टेशन परिसर में दबिश दी गई, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में यात्रियों से बातचीत करता मिला। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से दो आरक्षित रेल टिकट बरामद हुए। इनमें एक तत्काल टिकट मऊ से एलटीटी (पीएनआर 2564132001) जिसकी कीमत 8500 रुपये थी, जबकि दूसरा सामान्य श्रेणी का औड़िहार से गोरखपुर का टिकट (पीएनआर 2435900249) 145 मूल्य का मिला। आरोपी ने बताया कि वह यात्रियों से टिकट मूल्य से 1000 से 1200 रुपये तक अधिक लेकर टिकट बेचता है।

गिरफ्तार युवक की पहचान संजय यादव (38 वर्ष), पुत्र रामबदन यादव, निवासी मरदापुर थाना सादात के रूप में हुई है। वह पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है। सूत्रों के अनुसार संजय यादव अपने ग्राम पंचायत के टिकट क्लर्क की मिलीभगत से यह कार्य करता था। आसपास के गांवों के कई अन्य लोग भी इस काले कारोबार में शामिल बताए जाते हैं, जो आरक्षण केंद्रों पर टिकट लेने आए आम नागरिकों को डराकर टिकट ब्लैक करते हैं।

Advertisement

आरपीएफ ने आरोपी के पास से 250 रुपये नकद और दो भरे हुए आरक्षण फॉर्म भी बरामद किए हैं। संजय यादव के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट औड़िहार पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 245/25 दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक हरिनाथ प्रसाद द्वारा की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa