मऊ
रोजगार मेले का आयोजन 30 मई को
मऊ। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई सहादतपुरा, मऊ के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विजन इंडिया-सुब्रोस प्राइवेट लिमिटेड में नैप्सट्रेनर, हेल्पर और रमाया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी में सेल्स मैनेजर, सेल्स एजुकेटिव जैसे विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर आदि ट्रेड में) उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 20,000 रुपये से 24,550 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
कार्यस्थल अहमदाबाद, गुजरात रहेगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है, और चयन की प्रक्रिया भी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
