मऊ
जिला अस्पताल का DM ने किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीन मिश्र ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर के हर हिस्से का जायजा लिया, जिसमें अंदरूनी वार्डों से लेकर बाहरी परिसर तक शामिल था। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली, जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।अस्पताल के मुख्य गेट के पास नगर पालिका द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में भी गंदगी पाई गई।
इस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, मुख्य औषधि भंडार गृह, एक्स-रे कक्ष और अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति जांची गई, जहां सभी डॉक्टर समय से ड्यूटी पर मौजूद पाए गए। औषधि भंडार गृह में दवाओं की उपलब्धता संतोषजनक रही।
वार्डों में मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली गई, खासकर सफाई को लेकर विशेष पूछताछ की गई। प्रशासन को निर्देश दिए गए कि डॉक्टरों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और मरीजों को सभी सरकारी सुविधाएं बिना बाधा मिलें।
सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचों के लिए आने वाले मरीजों की जांच अनिवार्य रूप से की जाए और अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही मरीजों को दी जाएं ताकि उन्हें बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़ें। अस्पताल के भीतर और बाहर सफाई व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक और एसीएमओ भी मौजूद रहे।
