Connect with us

चन्दौली

डॉ. बबुआ की पुण्यतिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

इंसानियत की पहचान बना ‘सैम हॉस्पिटल’, पुण्यतिथि पर दिखा सेवा भाव का अद्भुत उदाहरण

चंदौली। स्मृति शेष डॉ. एस. ए. मुजफ्फर उर्फ डॉ. बबुआ की दूसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड नंबर 14 स्थित ‘स्वयं हॉस्पिटल’ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (मेगा कैंप) का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास वर्मा ने डॉ. बबुआ के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा और प्रबंध निदेशक डॉ. एस. जी. इमाम सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दूरदराज़ से आए लगभग 500 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित कीं।

Advertisement

मेगा कैंप में शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों, मानसिक रोग, गठिया, जोड़ों के दर्द, थायरॉयड, मिर्गी के अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, गर्भाशय में सूजन, गर्भधारण में कठिनाई, गर्भाशय में गांठ आदि रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश वर्मा ने कहा कि मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है। इसके लिए ‘स्वयं हॉस्पिटल’ की पूरी टीम बधाई की पात्र है। ऐसे शिविरों के माध्यम से गरीब और असहाय मरीजों को जांच एवं उपचार की जो सुविधा मिलती है, वह उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है।

प्रबंध निदेशक डॉ. एस. जी. इमाम ने बताया कि डॉ. बबुआ गरीबों और असहायों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनकी पुण्यतिथि पर इस मेगा कैंप के माध्यम से मरीजों की नि:शुल्क जांच और दवा वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि ‘स्वयं हॉस्पिटल’ में सभी आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं और हमारा प्रयास रहता है कि हर मरीज और उसके परिजन संतुष्ट होकर लौटें। मरीज का उचित इलाज और सही परामर्श देना हमारा दायित्व है।

Advertisement

महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा ने बताया कि ‘स्वयं हॉस्पिटल’ में महिलाओं के विभिन्न रोगों का सफल इलाज किया जाता है। इसके अलावा, इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से नि:संतान दंपतियों को संतान सुख की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। वाराणसी के बाद चंदौली जनपद में यह पहला इंदिरा आईवीएफ केंद्र है, जहां कम खर्च में सफलतापूर्वक टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक से दंपतियों के जीवन में खुशियां लाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि डॉ. बबुआ जीवन भर समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते रहे और आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ. अनम, डॉ. पुष्पेंद्र, मोहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, सदीकुन निशा, निशा चौहान, खुशबू यादव, अविनाश, रिया शर्मा, बीना, निर्जला, अजय, सद्दाम, राहिल, इम्तियाज सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page