Connect with us

वाराणसी

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर समारोह समपन्न

Published

on

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, वाराणसी में सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा महाविद्यालय के चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को शीतलहरी को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया एवं और छात्राओं को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित करते हुए मेडल प्रदान किया।

मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील बंसल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य सेवा है, और इस कार्य में रोटरी गंगा सदैव अग्रणी रहा है। समारोह के सम्मानित अतिथि अपर नगर आयुक्त श्री राजेश अग्रवाल जी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के महत्व को बताया। दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष एवं संयोजक ने कहा कि श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में लगातार क्लब अनेकों कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, उसी कड़ी में आज भी हम लोग पुनः कंबल प्रदान कर रहे हैं। इस महाविद्यालय का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है, यहां छात्राओं ने तमाम क्षेत्रों में सफलताएं अर्जित कर अपने परिवार और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, आज दनकी प्रतिभा को सम्मानित करके बहुत खुशी हो रही है।

महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली प्रदेश है। इसका स्वरूप अद्भुत और अलौकिक है। श्री काशी विश्वनाथ धाम, राम जन्मभूमि, ताजमहल प्रदेश की विरासत है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मिथिलेश सिंह ने कहा कि साहित्य, संस्कृति, अध्यात्म की उर्वरा भूमि उत्तर प्रदेश है, जहां प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार, कथाकार, कवि, वैज्ञानिक, राजनेता पैदा हुए हैं। देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री प्रदान करने वाले इस प्रदेश का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है, वर्तमान समृद्ध शाली है, निःसंदेह भविष्य उज्जवल है।

कार्यक्रम की शुरुआत में ‘‘उत्तर प्रदेश एक झलक’’ की प्रस्तुति पर्दे पर डॉ सुनील मिश्रा द्वारा की गई। इस मौके पर छात्राओं द्वारा संगीत विभाग की डॉ अर्पणा शुक्ला, डॉ शिवानी आचार्य, डॉ.चेतना गुजराती के निर्देशन में स्वागत गीत, कजरी, कत्थक, सामूहिक लोकगीत तथा कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध तबला वादक एवं महाविद्यालय में ही संगीत विभाग के संगतकार श्री कैलाश नाथ मिश्र को सम्मानित किया गया।

अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष अरविंद जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में रोटरी क्लब के धर्मेंद्र गोयल, प्रदीप मेहरोत्रा, अनिल चंद जैन, मनीष चौधरी, अमित सोनी, राजकुमार केसरी, राजेंद्र केसरी, पप्पू बोरा वाले, डी. चंद्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa