गाजीपुर
ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से महिला घायल, तीन पर मुकदमा दर्ज

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसुहारी गांव में दहेज और पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर, रेवतीपुर निवासी भगवान यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री धुनिया देवी की शादी बसुहारी निवासी विशाल यादव से की थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी पुत्री को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़ित पिता के अनुसार, 23 मई 2025 की सुबह लगभग 6 बजे, धुनिया देवी के पति विशाल यादव, ननद आरती और सास चाँदमुनी ने मिलकर उसके साथ गंभीर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।