चन्दौली
दिव्यांगजनों की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर
मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित सभी सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध
चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा व पंजीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित कमेटी के नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ADM ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं की मतदेय स्थलवार मैपिंग कराते हुए संबंधित डेटा का नियमित अद्यतन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों की पेंशन सूची के आधार पर उनकी पहचान कर शत-प्रतिशत पंजीकरण निर्वाचन नामावली में दर्ज कराया जाए।
राजेश कुमार ने यह भी कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं का पुनः सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि कोई मतदाता मृतक अथवा स्थायी रूप से विस्थापित हो गया हो तो उसका नाम फार्म-7 भरवाकर विलोपित किया जाए। साथ ही, शेष दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचनी भागीदारी के लिए अनुकूल व बाधा रहित वातावरण सृजित किया जाए।
ADM ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मतदान दिवस पर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, स्वच्छ पेयजल, छाया, टॉयलेट, प्रकाश आदि मूलभूत सुविधाएं पूर्व से सुनिश्चित रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी दिव्यांग मतदाताओं के साथ संवेदनशीलता एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखें।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने की बात दोहराई गई।
