चन्दौली
व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक, पटरी और पुलिया निर्माण की उठायी मांग
सकलडीहा (चंदौली)। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नामित कार्यदायी संस्था द्वारा चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन सड़क के साथ पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि कस्बे के कई ऐसे स्थान हैं जहां पुलिया की अत्यंत आवश्यकता है, इसके बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा पुलिया निर्माण में हीलाहवाली की जा रही है।
इसी को लेकर सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, जिउत लाल गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए पटरी व पुलिया निर्माण की मांग की है।
सकलडीहा कस्बे में फोरलेन का कार्य बीते ढाई वर्षों से जारी है, लेकिन धीमी गति से निर्माण कार्य होने के कारण व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जब-जब शादी-ब्याह या व्यापार का महत्वपूर्ण समय आता है, तब कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया जाता है। इससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुँचने और सामान ले जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बीते एक वर्ष से अधिक समय से कस्बे के कई स्थानों पर अधूरा सड़क कार्य छोड़ दिया गया है, जिससे अब तक कई घटनाएं घट चुकी हैं। होली पर्व से ठीक एक सप्ताह पहले भी कई बाइक सवार गिरकर घायल हुए, जबकि कुछ की जान तक चली गई। इस स्थिति ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ कस्बे के व्यापारियों को भी बेहद परेशान कर दिया है।
वहीं, कुछ स्थानों पर पुलिया की नींव रखने के बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है।
सकलडीहा व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्य में तेजी लाने, शीघ्र पटरी व पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कराने और व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की है।
