वाराणसी
पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह खाद्यान्न घोटाले में गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू वाराणसी की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) वाराणसी ने शनिवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न घोटाले में संलिप्त पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह को बलिया जिले के उनके पैतृक निवास सरया, थाना पकड़ी, विकास खंड पंदह से गिरफ्तार कर लिया।
मुन्ना सिंह पर वर्ष 2006 में थाना सिकंदरपुर, बलिया में धोखाधड़ी, कूटरचना और लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि के गबन का मुकदमा दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में ईओडब्ल्यू वाराणसी सक्रिय थी और आज उसे दबोचने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, निरीक्षक अरविंद कुमार, निरीक्षक दूधनाथ यादव, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी तथा रोहित सिंह शामिल रहे। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है और यह माना जा रहा है कि आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस मामले में ईओडब्ल्यू आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।