पूर्वांचल
महिला सुरक्षा के मुद्दे को और धार देगी बीजेपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब महज एक ही महीने दूर है। इसको लेकर अब सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। बीजेपी ने भी अब कांग्रेस के महिला मुद्दे को काउंटर करने के लिए बीजेपी में चर्चित महिलाओं को आगे कर नई मुहिम शुरू की है। बीजेपी यह दावा कर रही है कि यूपी में बीजेपी के शासन में बहु बेटियों की इज्जत सुरक्षित है। इस अभियान में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम की छोटी बहु अपर्णा यादव, रायबरेली से महिला विधायक अदिति सिंह और बीजेपी में शाामिल हो चुकीं प्रियंका मौर्य को आगे किया है। इस बहाने बीजेपी एक तीर से कई निशाना साधना चाहती है।
महिलाओं को आगे कर कांग्रेस को काउंटर करने की तैयारी
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अपर्णा यादव, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और प्रियंका मौर्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद हुए कार्यक्रम के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों ही नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और दूर दृष्टि से समाज में बहुत ही सकारात्मक बदलाव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जिसने देश को बचाया है। मैं एक नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बढ़ना चाहती हूं। मुझे इस नए भारत में योगी जी के साथ रंग भरने का अवसर मिले। कहा कि हमें देश और प्रदेश की उन्नति के लिए बीजेपी जरूरी है। बीजेपी जीतेगी तो देश और प्रदेश दोनों की तरक्की होगी, गरीबों का कल्याण होता रहेगा, बहू बेटियां सुरक्षित रहेंगी, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प पूरा होता रहेगा।