Connect with us

वाराणसी

रोशनदान से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

Published

on

वाराणसी। जनपद के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत राखी नेवादा गांव में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे के रोशनदान से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। मृतका की पहचान रेनू यादव (25) के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज 6 महीना पहले लालू यादव से हुई थी।

परिवार के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय में दहेज को लेकर ससुराल वालों की मांगें और विवाद शुरू हो गये। गुरुवार रात को भी पति-पत्नी और ससुराल पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार सुबह जब रेनू ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां उसका शव रोशनदान से दुपट्टे के सहारे लटका मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व जंसा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही रेनू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज के लिए सुनियोजित हत्या है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa