चन्दौली
डाकघर के पास अधूरी पुलिया बनी मुसीबत, राहगीरों और व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

सकलडीहा (चंदौली)। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नामित कार्यदायी संस्था के माध्यम से चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन सड़क के साथ पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि जहाँ पुलिया की आवश्यकता अत्यंत आवश्यक है, वहाँ भी कार्यदायी संस्था द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस समस्या को लेकर कस्बावासियों ने सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से शिकायत की है। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पुलिया निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है।
सकलडीहा कस्बे में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य बीते ढाई वर्षों से चल रहा है, लेकिन कार्य की धीमी गति के कारण व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि जब भी शादी-विवाह या व्यावसायिक सीजन आता है, उस समय सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया जाता है। इससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुँचने और सामान ले जाने में कठिनाई होती है।
बीते एक वर्ष से अधिक समय से डाकघर के समीप स्थित पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा जानबूझकर कार्य में टालमटोल की जा रही है। साथ ही, अवैध कब्जाधारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पुराने पुलिया को तोड़ दिया गया है। जबकि उसी पुलिया से नागेपुर और तेन्दुईपुर के दुकानदारों के घरों तथा बरसाती पानी का निकास कब्रिस्तान के पीछे से सुगमता से होता रहा है। अब निर्माण कार्य न होने से गंदा पानी बजबजा रहा है, जिससे राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।
व्यापारी नेता गोविंद सोनकर, सिंटू यादव और व्यापार मंडल अध्यक्ष के.के. सोनी आदि ने सकलडीहा विधायक को समस्या से अवगत कराया है। इस बाबत विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि जहाँ पूर्व में पुलिया था, वहाँ निश्चित रूप से पुनः पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।