चन्दौली
हाई मास्क लाइट के पोल में उतर रहा करंट, ग्रामीणों में भय
चंदौली। जनपद के सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा नोनार में प्राथमिक विद्यालय के समीप क्षेत्र पंचायत निधि से लगी हाई मास्क लाइट के पोल में पिछले कई महीनों से करंट आ रहा है। पोल के संपर्क में आने से अब तक कई लोगों को झटका लग चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे उनकी लापरवाही स्पष्ट रूप से झलकती है।
ग्रामीणों को आशंका है कि यदि कोई व्यक्ति अनजाने में उस पोल के संपर्क में आ गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने उपजिलाधिकारी सकलडीहा का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए, अति शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
Continue Reading
