चन्दौली
फोरलेन चौड़ीकरण के विरोध में मशाल जुलूस, पीड़ितों ने उठायी मुआवजे की मांग
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। दुल्हीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक मोर्चा के कैंप कार्यालय, दुल्हीपुर में देर रात तक चली। बैठक के उपरांत दुल्हीपुर-महाबलपुर के पीड़ित दुकानदारों और नागरिकों ने मशाल जुलूस निकालकर स्थानीय बाजार में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान दुल्हीपुर चौकी के लोकप्रिय चौकी इंचार्ज तरुण कश्यप अपने सहयोगियों के साथ गश्त करते दिखाई दिए। प्रदर्शन में मोर्चा के संरक्षक रतन श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह मुगलसराय में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण हो रहा है, उसी तरह दुल्हीपुर-महाबलपुर क्षेत्र में भी फोरलेन सड़क का विस्तार किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि परियोजना की जद में आने वाले भवनों और भूमि के लिए प्रभावित लोगों को भू-अर्जन अधिनियम 2013-15 के तहत उचित मुआवजा दिया जाए, और उसके बाद ही निर्माण या ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट एवं शासनादेश के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है।
इस संदर्भ में संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव और एडवोकेट महेंद्र यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, चंदौली में ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग को न्यायालयों और शासनादेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए।
मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार एवं नागरिक मौजूद रहे।
