वाराणसी
संकटमोचन मंदिर महंत के घर में चोरी करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, तीन घायलों सहित छः गिरफ्तार
वाराणसी के रानानगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास में हुई करोड़ों की चोरी के आरोपियों से मुठभेड़ की। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीन अन्य को पकड़ लिया गया। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए छह आरोपियों में तीन बिहार के कैमूर और तीन यूपी के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि ये सभी कभी महंत मिश्र के आवास से जुड़े कर्मचारी या सहयोगी रह चुके हैं। चोरी की योजना भी इन्हीं लोगों ने रची थी। मुठभेड़ स्थल से तमंचा, कारतूस, नकदी और चोरी के जेवर बरामद हुए हैं।

चोरी रविवार सुबह तुलसीघाट स्थित आवास पर हुई थी, जब महंत अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली में थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद तीन बदमाशों की पहचान हुई, जिनमें से एक पूर्व नौकर था। पुलिस ने शक के आधार पर पुराने कर्मचारियों पर निगरानी बढ़ाई, जिससे मामला सुलझा।
इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाली और 24 घंटे में खुलासे के निर्देश दिए थे। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा समेत भेलूपुर और रतननगर थाने की टीमों ने साझा ऑपरेशन में यह कार्रवाई की।

चोरी किये गये सामान में लाखों रुपये के हीरे, माणिक, सोने के पारंपरिक गहने, स्वारोस्की ज्वेलरी, डायमंड बेसलेट और तीन लाख नकद शामिल थे। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि 2010 में भी इसी आवास से तुलसीदास की पांडुलिपि चोरी हुई थी। फिलहाल, फरार हुए एक आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और पुलिस शेष चोरी का माल बरामद करने के लिए दबिश दे रही है।
