Connect with us

चन्दौली

नि:शुल्क नेत्र कैंप में हुई आँखों की जांच

Published

on

चहनियां (चंदौली)। खंडवारी पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता के सौजन्य से तथा प्रधानपति सतीश गुप्ता की देखरेख में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी चहनियां मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया।

शिविर में वाराणसी के हरहुआ स्थित आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। टीम में नेत्र विशेषज्ञ चेतना, नेत्र सहायक सातिनी, नर्स रेनू, टीम लीडर युगल चंद्र तथा फील्ड वर्कर भरत कुमार शामिल थे। कुल 50 लोगों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 10 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। इनका ऑपरेशन आर. जे. शंकरा हॉस्पिटल में किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव, अखिलेश अग्रहरि, आनंद सिंह, डॉ. डी.पी. शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa