वाराणसी
वाराणसी पहुंचे सीआरपीएफ के डीजी, मंदिर परिसर की परखी सुरक्षा-व्यवस्था

वाराणसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात जवानों के साथ संवाद करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या और कृष्ण जन्मभूमि जैसे धार्मिक स्थलों को लेकर खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है। ऐसे में इन संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है।
मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए DG ने सुरक्षा घेराबंदी, सीसीटीवी निगरानी, और जवानों की सतर्कता को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र की आस्था के प्रतीकों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान DG के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी, झारखंड सेक्टर के IG साकेत कुमार सिंह, DIG एस के सिंह, 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुर, कमान अधिकारी आलोक कुमार द्वितीय, DIG लॉ एंड ऑर्डर एस चिनप्पा, DCP सिक्योरिटी अनिल कुमार यादव, ADCP महिला सुरक्षा ममता रानी, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और OSD उमेश सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा के बाद माना जा रहा है कि वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में सुरक्षा के नए मापदंड लागू किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित की जा सके।