चन्दौली
शहीद पुलिसकर्मी के भाई ने की गांव में दुर्गेश के नाम पर पार्क बनवाने की मांग
सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के उकनी वीरमराय गांव निवासी हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह की पशु तस्करों की गाड़ी से कुचलकर हुई मौत से परिवार आज भी सदमे में है। दुर्गेश की याद आते ही एयरफोर्स में तैनात भाई राजीव रंजन सिंह, पिता दीनानाथ सिंह सहित अन्य लोग अपनी आँखों के आँसू नहीं रोक पा रहे हैं।
मंगलवार को बातचीत में मृतक सिपाही के भाई राजीव रंजन सिंह ने, जो वर्तमान में एयरफोर्स में तैनात हैं, अपने भाई की स्मृति में गांव में एक पार्क बनवाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि उकनी वीरमराय गांव निवासी दुर्गेश कुमार सिंह जौनपुर के चंदवक थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। शनिवार को गोवंश तस्करों की गाड़ी को रोकते समय तस्कर उन्हें कुचलते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को उनका अंतिम संस्कार बलुआ गंगा घाट पर किया गया।
उनके बड़े भाई राजीव रंजन सिंह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, जिसका उन्हें गहरा दुख है। राजीव रंजन ने बताया कि वर्तमान में “ऑपरेशन सिंदूर” चल रहा है, जिसके चलते सेना की छुट्टियाँ रद्द थीं। लेकिन जब उन्होंने अपने भाई की मृत्यु की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, तब उन्हें विशेष अनुमति से छुट्टी दी गई।
उन्होंने कहा, “भाई अब लौटकर नहीं आएगा, पर मेरी एक ही मांग है कि हमारे घर के सामने जो सरकारी जमीन है, वहां मेरे भाई दुर्गेश के नाम पर एक पार्क बना दिया जाए। जहां गांव के लोग वॉलीबॉल, बास्केटबॉल खेल सकें और वॉकिंग ट्रैक हो। मेरा भाई गोवंश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है।”
उन्होंने इसी जिले से सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यह गुज़ारिश की है। मृतक सिपाही के पिता दीनानाथ सिंह, पत्नी प्रियंका सिंह और मां उर्मिला देवी रो-रोकर बेसुध हो जा रही हैं। जौनपुर पुलिस मृतक के घर पहुँचकर संबंधित कानूनी दस्तावेज तैयार करा रही है, ताकि परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जा सके।
