गाजीपुर
दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने नि:शुल्क प्याऊ सेवा का किया उद्घाटन

भीषण गर्मी में राहगीरों को मिलेगी राहत, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की सराहनीय पहल
गाजीपुर। ग्राम दुल्लहपुर बाजार में मंगलवार को दावत-ए-इस्लामी इंडिया एवं गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भीषण गर्मी से जूझ रहे राहगीरों व यात्रियों के लिए एक नि:शुल्क प्याऊ की स्थापना की गई। इस जनसेवी कार्य का उद्घाटन युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद आलम जिम्मी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजेश मद्धेशिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों के प्यास बुझाने की यह सेवा अत्यंत सराहनीय है। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह प्याऊ न केवल आमजन को राहत देगा, बल्कि जनसेवा की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े हैदर जी, आदिल भाई, तौसीफ भाई के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी अमन सिद्दीकी, जिगर टेलर, फैयाज मंसूरी, मोनू, सादिक, विनय कुमार, गोलू चौहान, अजय सोनकर एवं गुलाम रसूल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ।