चन्दौली
मुगलसराय विधायक ने दिखाया नया रास्ता, बबुरी में आमजन को बनाया विकास का सहभागी
बबुरी को मिली नयी सौगात, इंटरलॉकिंग सड़क व सीवर कार्य की हुई शुरुआत
बबुरी (चंदौली)। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड सदर के ग्रामसभा बबुरी में विधायक निधि से 12 लाख 85 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क एवं सीवर कार्य का शिलान्यास कराया। विशेष बात यह रही कि इस शिलान्यास को स्वयं विधायक ने नहीं, बल्कि गांव की देवतुल्य जनता के हाथों संपन्न कराया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब कोई विधायक स्वयं शिलान्यास न करके आम जनता से यह कार्य करवा रहा है। यह पूरे क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।
जनता को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा, “मैं विकास की गति को रुकने नहीं दूंगा। शासन स्तर पर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।”
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर शशि प्रकाश गांधी, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, संतोष केशरी, साधु जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
