चन्दौली
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
चंदौली। ससुराल जाने निकले दो सगे भाइयों की सोमवार रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा कोतवाली क्षेत्र के हलुआ मड़ाई गांव के समीप उस वक्त हुआ जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक बिहार के चांद थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे बाइक से चंदौली स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। रास्ते में तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
