Connect with us

वाराणसी

गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का काशी कनेक्शन उजागर, 12 वीडियो से सनसनी

Published

on

वाराणसी। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, अब काशी से जुड़े रहस्यमय रिश्तों के कारण खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गई हैं। ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल की संचालिका ज्योति ने काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट, पक्केमहाल, मुस्लिम बहुल इलाकों समेत वाराणसी के विभिन्न हिस्सों में घूमकर कुल 12 वीडियो अपलोड किए थे।

इन वीडियो के उजागर होते ही खुफिया एजेंसियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। फिलहाल जांच इस बात पर केंद्रित है कि ज्योति ने वाराणसी में किन-किन स्थानों का दौरा किया, वहां किन लोगों से संपर्क में रहीं और क्या कोई संवेदनशील जानकारी एकत्र की गई।

गंगा घाटों और मुस्लिम बहुल इलाकों पर विशेष फोकस
सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती, मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों, खानपान की गलियों और वंदे भारत ट्रेन यात्रा को भी अपने कैमरे में कैद किया था। इन वीडियो की टाइमलाइन 5 महीने से लेकर 2 साल पुरानी बताई जा रही है।

Advertisement

गंगा आरती से लेकर गली-मोहल्ले तक सब रिकॉर्ड
ज्योति के वीडियो में गंगा नौकायन, गंगा द्वार, गली-मोहल्लों, बस-ट्रेन यात्राओं और स्थानीय खानपान का भी ज़िक्र है। वीडियो सामग्री की गहन जांच की जा रही है कि कहीं इनमें कोई संवेदनशील सूचनाएं तो नहीं छिपी हैं।

काशी विश्वनाथ धाम में नहीं मिला कोई उल्लंघन
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने यह स्पष्ट किया है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में ज्योति द्वारा बनाए गए वीडियो में कोई सुरक्षा मानक का उल्लंघन नहीं पाया गया है। वहां उसे मोबाइल फोन और कैमरे के साथ रोका भी गया था। फिलहाल एजेंसियां सतर्क हैं और यह पड़ताल जारी है कि कहीं यह यूट्यूब भ्रमण की आड़ में जासूसी का सुनियोजित प्रयास तो नहीं था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa