वाराणसी
पार्टी के बाद विवाद, दोस्त बने हत्यारे

मृतक की पत्नी ने प्रधान के साथियों पर हत्या का आरोप लगाया
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जहां 45 वर्षीय रंजीत कुमार गोंड की उसके ही दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया गया। घटना सोमवार की रात की है।
जानकारी के अनुसार, रंजीत और उसके साथियों ने रातभर पार्टी की थी। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे मामला बढ़ता गया और अंततः रंजीत की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि यह हत्या गांव के प्रधान के साथियों ने साजिश के तहत की है। मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा हैं।
इस संबंध में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है और परिवार में मातम छाया हुआ है।