वाराणसी
श्री संकटमोचन मंदिर के महंत के घर भीषण चोरी
वाराणसी। काशी के विख्यात श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. विश्वम्भरनाथ मिश्र के आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब वे दिल्ली से लौटे। पत्नी के इलाज के सिलसिले में राजधानी गए हुए महंत जी के आवास पर दुस्साहसी चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे कुछ की पहचान हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, महंत मिश्र दिल्ली में थे, तभी सोमवार को एक कर्मचारी ने उनके आवास का ताला टूटा देखा। तत्काल इसकी सूचना महंत जी को दी गई, जो उस वक्त वाराणसी लौट रहे थे। जब वे घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो आलमारी टूटी नहीं बल्कि खोली गई थी। आलमारी से करीब ढाई लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण गायब थे। यह देख महंत जी स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी ने उनके घर में घुसने की हिम्मत की।
पुलिस महकमा हुआ सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल लंका और भेलूपुर थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एडीसीपी काशी जोन सरवन टी व एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा भी टीम के साथ पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है और लगातार दबिश जारी है।
सीसीटीवी में दिखे चार चोर
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार चोर रविवार सुबह 11:45 बजे आवास की ओर जाते और दोपहर 1:03 बजे बाहर निकलते देखे गए। पुलिस को दो कर्मचारियों पर भी शक है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है, जो सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से दबिश दे रही हैं।
एडीसीपी सरवन टी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे और चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा। जांच जारी है, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
