गाजीपुर
देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानियां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को उपनिरीक्षक अजय कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर सेन्ट मैरी स्कूल के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमशंकर उर्फ लक्ष्मण बिंद पुत्र लालू प्रसाद, निवासी राजपुर पोखरा, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। तलाशी के दौरान उसके पास से 45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना जमानिया पर मु0अ0सं0 194/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को उपनिरीक्षक अजय कुमार एवं उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जो लगातार क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण हेतु सक्रिय भूमिका निभा रही है।