Connect with us

वाराणसी

यूपी में मौसम का बदला मिजाज, 34 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की झुलसाती गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य में मौसम ने करवट ले ली है और बीते रविवार को पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की।

आज 34 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ आंधी की चेतावनी जारी की है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और सहारनपुर समेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

जिन जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल है।

पूर्वी हवाएं बनीं बदलाव की वजह
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी नमी युक्त पूर्वी हवाएं अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही हैं। इसके प्रभाव से तराई और अन्य क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश देखने को मिल रही है। यह बदलाव एक सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से हो रहा है, जिसका असर 23 मई तक बना रह सकता है।

Advertisement

गर्मी से परेशान लोगों को मिलेगी राहत
बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे प्रदेशवासियों के लिए यह बदलाव राहत की सांस जैसा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ फौरी राहत मिल सकेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page