गाजीपुर
गाजीपुर के 174 स्कूलों में DBT सत्यापन अधूरा, शिक्षकों का रोका वेतन

गाजीपुर। जनपद में DBT योजना के तहत छात्र-छात्राओं के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर 174 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शैक्षणिक स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, इन स्कूलों में प्रति विद्यालय 10 प्रतिशत या उससे अधिक छात्रों का सत्यापन अब तक पूरा नहीं हुआ है।
जनपद में कुल 1.84 लाख विद्यार्थियों में से लगभग 10 प्रतिशत छात्रों का सत्यापन लंबित है। इस योजना के तहत छात्रों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा और बैग आदि के लिए 1200 रुपये की राशि स्थानांतरित की जाती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद के 341 स्कूलों में सत्यापन कार्य किया गया, जिनमें से 174 स्कूलों ने यू-डायस पोर्टल पर DBT संबंधित कार्य अधूरा छोड़ा है। सबसे अधिक प्रभावित विद्यालय कासिमाबाद ब्लॉक में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, संबंधित स्टाफ का वेतन रोका जाएगा। गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी कई छात्र DBT के लाभ से वंचित रह गए थे।